सैलरीवालों के लिए इस बार के बजट के पिटारे में क्या खास है,,साफ लब्जों में कहे तो छप्पर फाड़ घोषणाएं की गई हैं ...देश का बहुत बड़ा वर्ग नौकरीपेशा वर्ग का है..जिसकी निगाहें हमेशा आने वाले बजट पर होती है ....टैैक्स पेयर्स के लिए किस तरह से ये बजट खुशखबरी लेकर आया है..टैक्स स्लैब को लेकर कई बड़े ऐलान हुए हैं...आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख से 7 लाख कर दी गई है. और सालाना कमाई के मुताबिक भी कर की दरों में बदलाव हुए हैं...लेकिन नए और पुराने टैक्स सिस्टम को लेकर काफी कन्फ्यूज हैं... 7 लाख के ऊपर की सलाना कमाई है तो असली झोल है तो चलिए इस रिपोर्ट के जरिए आपको पूरा हिसाब समझाते हैं#unionbudget2023 #budget2023 #nirmlasitaraman #taxslab #incometax